धनबाद। 9 सितंबर को कुसुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक वीके गोयल से घूरनी जोड़ियां कॉलोनी मटकुरिया रोड में रहने वाले स्थानीय बीसीसीएल कर्मचारियों एवं असंगठित मजदूरों की समस्या को लेकर जनता मजदूर संघ की संयुक्त महामंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने मुलाकात कर उन्हे मांग पत्र सौंपा। वहीं इस बैठक में घुरनी जोड़ियां कॉलोनी के क्वार्टरों को ना तोड़ने को लेकर साथ ही इन क्वार्टरों को दूसरे कर्मचारियों को स्थाई रूप से रहने के लिए आवंटित करने पर कॉलोनी में नालियों का निर्माण एवं पुराने नालियों की सफाई कराने को लेकर कॉलोनी में स्थित सभी मंदिरों की मरम्मत एवं रंग रोगन को लेकर कॉलोनी में पार्क की मरम्मत को लेकर जर्जर तार एवं ट्रांसफार्मर की मरम्मत स्ट्रीट लाइट कारीजोर नदी की सफाई एवं विद्युत संबंधित कार्य जो 220 वोल्ट धनसार यूनिट एवं 11000 बोल्ट का कार्य कुसुंडा यूनिट के कर्मचारी देखते हैं। इसे किसी एक यूनिट को देने पर सामुदायिक भवन की मरम्मत एवं कॉलोनी के आवासों की मरम्मत को लेकर 12 सूत्री मांगों पर चर्चा हुई।
जिसे महाप्रबंधक द्वारा सभी मांगों पर सहमति जताते हुए मांगो को मान लिया गया। इस दौरान विनय सिंह , दिलीप सिंह , अभिषेक सिंह राम किशोर प्रसाद, हरिकेश सिंह , अनिल यादव , तूफानी सिंह के अलावा कई अन्य जनता मजदूर संघ के कार्यकर्ता मौजूद थे।