झरिया में लगातार हो रहे हादसों पर BJP नेत्री रागिनी सिंह ने BCCL और प्रशासन को दी चेतावनी
धनबाद।झरिया मे बीते सप्ताह में सड़क हादसे में कई लोगो की जान चली गई। वही बीते रात सड़क हादसे से मौत के बाद भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि इन दिनों लगातार झरिया शहर में हाइवा व ट्रक की चपेट में आने से लोगों की मौत हो रही है। झरिया पुलिस प्रशासन इन हादसों को रोकने में विफल साबित हो रही है। यदि बीसीसीएल व जिला प्रशासन नही चेती तो जनता अब सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन को विवश होगी। वही रागिनी सिंह ने कहा कि आए दिन इन यमराज रूपी हाइवा व ट्रक की चपेट में आने से लोगों की जान जा रही है। प्रबंधन एवं जिला प्रशासन हाइवा का रूट निर्धारित करे साथ ही जगह जगह पर स्पीड ब्रेकर भी बनाए बीसीसीएल प्रबंधन झरिया प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की घोर लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को चुकाना पड़ रहा है।