धनबाद।जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ने बीजेपी के ऊपर कड़ा प्रहार किया है।उन्होंने कहा कि भाजपा को जन आशीर्वाद यात्रा नही बल्कि माफी यात्रा निकालनी चाहिए।
रविंद्र वर्मा ने कहा कि जिस तरह 2014 में मोदी जी देश के युवाओं को एक हसीन सपना दिखाया था कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। महंगाई के खिलाफ महिला सुरक्षा के लिए देश की जनता के साथ जो वादा किया था।लेकिन सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार अपने किए वादों को भूल गई। जिस तरह केंद्र की गलत नीतियों के कारण कोरोना काल में देश भर में लाखों परिवारों ने अपनों को खोया और ऑक्सीजन के लिए लोगों को तड़प तड़प कर मरते हुए पूरा देश ने देखा।लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार देश से माफी मांगने के बजाय जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। आज देश में महंगाई चरम पर है पेट्रोल डीजल के कीमत 100 रुपए का आंकड़ा को पार कर गई है रसोई गैस 900 रुपए से अधिक हो गया है लेकिन यह जनविरोधी सरकार जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है।