Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादबाघमारा में भाजपा समर्थकों का गुंडाराज, निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव की जलाई...

बाघमारा में भाजपा समर्थकों का गुंडाराज, निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव की जलाई पर्ची, मचा बवाल

बाघमारा। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में मतदान के दौरान बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा समर्थकों का गुंडाराज दिखा। निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव की पर्ची फाड़ दी और उसे जला दिया। उसके बाद वहां बवाल मच गया और अफ़रातफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। भाजपा की गुंडागर्दी से आम लोग भी आहत है। लोगों का कहना है कि निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव की पर्ची उनके समर्थक आम जनता के बीच बांट रहे थे। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी शत्रुध्न महतो के समर्थकों ने हमला कर दिया और पर्ची छीनकर उसे फाड़ दिया। रोहित यादव की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा प्रत्याशी और उसके समर्थक बौखला गए हैं। इसके पहले बेहराकुदर में भी दो पक्षों में पर्ची को लेकर विवाद हो गया था. ऑब्जर्वर और डीएसपी ने हंगामा कर रहे राजनीतिक दलों के समर्थकों को खदेड़ दिया। आपको बता दें कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थक पर्ची बांट रहे थे. उनकी पर्ची पर उम्मीदवार का फोटो छपा था. भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने इसका विरोध किया. भाजपा समर्थकों ने रोहित यादव की पर्ची को जला दिया. इसकी वजह से स्थिति कुछ देर तक तनावपूर्ण हो गई. हालांकि, पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। निर्दलीय उम्मीदवार की पर्ची को जलाए जाने के बाद नियम हाई स्कूल मैदान में भाजपा समर्थकों एवं निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थकों के बीच तनातनी का माहौल हो गया. समर्थकों के बीच झड़प भी हुई. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. झारखंड में दूसरे चरण में 12 जिलों की 38 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। बाघमारा के निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो और भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा है कि शत्रुघ्न महतो अपनी हार देखकर गुंडागर्दी पर उतारू हो गये हैं. जनता इसका जवाब वोट से दे रही है।

रिपोर्ट – राम कुमार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular