बिशुनपुर विधानसभा से विधायक चमरा लिंडा को हेमंत सोरेन कैबिनेट में मिली जगह
चमरा लिंडा को झामुमो ने लोकसभा 2024 के चुनाव में निर्दलीय से चुनाव लड़ने पर पार्टी से किया था निलंबित
रांची। हेमंत सोरेन की सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 11 मंत्रियों को शपथ दिलाई. झामुमो के कुल 6 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. झामुमो की ओर से बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा को भी मंत्री बनाया गया है. चमरा लिंडा बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से 2009 से विधायक है।
बीजेपी नहीं भेद पाई जेएमएम का किला
2024 के विधानसभा चुनाव में चमरा लिंडा ने बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव को 32,756 वोटों से मात दी. चमरा लिंडा को कुल 1,00,336 वोट मिले तो वहीं समीर उरांव को 67,580 वोट से संतोष करना पड़ा. 2024 विधानसभा चुनाव में जीत के साथ चमरा ने बिशुनपुर विधानसभा सीट से जीत का चौंका लगा दिया.
झामुमो से की थी बगावत
चमरा लिंडा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में झामुमो से बगावत कर दी थी. चमरा ने लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय पर्चा भर दिया. यह सीट कांग्रेस के खाते में गई थी जिससे लिंडा नाराज थे. लिंडा ने चुनाव लड़ा लेकिन तीसरे स्थान पर रहे. इसके बाद झामुमो ने चमरा को निलंबित कर दिया था. लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले झामुमो ने उन्हें फिर से बिशुनपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा और चमरा ने फिर से जीत दर्ज की.
2005 से लगातार लड़ रहे चुनाव
चमरा लिंडा ने 2005 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन मात्र 569 वोटों से हार गए. यह चमरा का पहला चुनाव था, लेकिन इसके बाद चमरा ने वापस मुड़ कर पीछे नहीं देखा. 2009 में राष्ट्रीय कल्याण पक्ष के टिकट पर चुनाव लड़ा और पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद जेएमएम की टिकट पर 2014, 2019 और अब 2024 में लगातार चौथी बार विधानसभा पहुंचे.
रिपोर्ट – विजय सैनी