धनबाद । शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में नर्सरी कक्षा के बच्चों ने येलो डे मनाया। कार्यक्रम का उद्देश्य पीले रंग के विभिन्न परिधान में सजे बच्चों को इस रंग की बारीकियों व खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करके उसे अपने जीवन में प्रयोग करने की प्रेरणा प्राप्त करना था। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के जूनियर विंग में किया गया। येलो थीम पर आधारित गतिविधियों के माध्यम से नर्सरी से दूसरी तक के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बच्चों ने हिंदी व अंग्रेजी में काव्य वाचन करके सबका मन मोह लिया। नर्सरी के बच्चे लावयांश सिंह, अभिजीत महतो, दिव्यांश कुमार, आतिश राज ने हिंदी कविता का वाचन किया। वहीं नंदिनी कुमारी, अक्षय मंडल, तृप्ति कुमारी ने अंग्रेजी कविता का वाचन किया। एलजी के बच्चे कियारा, रुज़ल, आद्रिका ने टेडी बियर अंग्रेजी कविता का वाचन किया। एलजी के बच्चे रणवीर कुमार, यशराज, विनायक ने हिंदी कविता तोता का सस्वर वाचन किया। यूकेजी, पहली, दूसरी कक्षा के बच्चों ने भी कविता पाठ किया। विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष कुमार ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न करने, शारीरिक और मानसिक विकास करने में सहायक होता है। इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से उनके भीतर छिपे प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। मौके पर विद्यालय के बच्चों और प्रशिक्षित कराने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं में मुकेश तिवारी, उर्मिला यादव, रूपा सिंह, रुनू, रिया भट्टाचार्जी, नेहा विश्वास, गिन्नी कुमारी, कहकशा आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट – राजा गुप्ता