धनबाद में पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार, जीटी रोड पर वाहनों से डीजल की करते थे लूटपाट

0
91

धनबाद।जिले में जीटी रोड पर वाहनों से डीजल की लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल और जिंदा गोली भी पुलिस ने बरामद किया है।

सिटी एसपी अजीत कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जोड़ापीपल के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर एक स्विफ्ट डिजायर कर को पकड़ा।कार में सवार दो लोग पुलिस को देख मौके भागने में कामयाब रहे। जबकि कार में बैठे अन्य दो लोगों पुलिस ने दबोचा लिया।कार की तलाशी लेने पर 50 लीटर डीजल अलग अलग कंटेनर में पाया गया। पुलिस के द्वारा दोनों तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान इनके पास एक देशी पिस्टल और पांच जिंदा गोली बरामद किया गया।दोनो ने पूछताछ के दौरान अपना नाम दीपक कुमार सिंह और संतोष हजारा बताया है।दीपक की उम्र करीब 25 साल है।वह केंदुआडीह थाना क्षेत्र के कुसुंडा स्थित गोधर का रहने वाला है। जबकि 19 वर्षीय संतोष हाजरा सरायढेला थाना क्षेत्र के बगुला बस्ती का रहनेवाला है।
पुलिस द्वारा दोनो से सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो ने बताया उनके द्वारा जीटी रोड पर वह वाहनों से डीजल चोरी कर बिक्री करने का काम करते हैं।उनके कार में मौजूद डीजल भी चोरी की है। पिछले 9 सितंबर को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड के नई दिल्ली के किनारे रतन होटल के समीप टायर रिपेयरिंग गैरेज के सामने खड़े हाइवा वाहनों की डीजल चोरी करने के दौरान फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।गैराज के मालिक को टारगेट कर गोली चलाई गई थी।जिसके गैराज का मालिक गोली लगने के बाद जख्मी हो गया था। डीजल लूटपाट और फायरिंग की घटना गोविदपुर थाना में दर्ज है। दीपक सिंह का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।चार अपराधिक मामले गोविंदपुर थाना के दर्ज है। जबकि एक मामला केंदुआडीह थाना में दर्ज है।जिनमें तीन आर्म्स एक्ट का मामला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here