Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeराज्यझारखंडअपराधियों ने रेलवे ठेकेदार से मांगी रंगदारी, रुपए नहीं देने पर सौंदर्यीकरण...

अपराधियों ने रेलवे ठेकेदार से मांगी रंगदारी, रुपए नहीं देने पर सौंदर्यीकरण का काम रूकवाया

अमृत भारत योजना के तहत बरकाकाना रेलवे स्टेशन का हो रहा जीर्णोद्धार

धनबाद । बरकाकाना जंक्शन के निर्माणाधीन पार्किंग एरिया में बिजली का काम कर रहे ठेकेदार और मजदूरों से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि चार नकाबपोश अपराधी मौके पर पहुंचे और पार्किंग एरिया में काम करा रहे ठेकेदार से रंगदारी की डिमांड की. साथ ही मजदूरों को धमकी देकर काम बंद करवा दिया. हालांकि घटना की जानकारी संवेदक या कर्मचारियों ने रेल पुलिस को अब तक नहीं दी है.

इसके पूर्व भी अपराधियों ने दो बार स्टेशन का जीर्णोद्धार कार्य करा दिया था बंद

बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत धनबाद रेल मंडल के सीआईसी सेक्शन में बरकाकाना रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार और विकास का काम जारी है. इस योजना में भी अपराधियों की धमक देखने को मिली है. अपराधी बार-बार आकर काम बंद करने की चेतावनी देकर आराम से चले जाते हैं. इससे पहले भी दो बार अपराधियों ने स्टेशन का जीर्णोद्धार का काम बंद कराया था, लेकिन इससे पूर्व भी संवेदक या उसके कर्मियों द्वारा रेल थाने में किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी.

अपराधियों के डर से कर्मियों ने कैमरे के सामने कुछ कहने से किया इनकार

एक बार फिर चार नकाबपोश अपराधियों ने सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य कर रहे मेसर्स रंग बहादुर सिंह के मजदूरों को काम बंद करने की धमकी दी और काम को पूरी तरह से बंद करा दिया. इधर, खौफ और दहशत का आलम यह है कि मामले में कैमरे के सामने कर्मियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. लेकिन उन्होंने बताया कि मिडिल स्कूल की तरफ से चार नकाबपोश अपराधी आए थे. अपराधियों ने बिजली का कार्य कर रहे मजदूरों को काम बंद करने की धमकी दी और फिर मिडिल स्कूल वाले रास्ते से निकल गए.

वहीं मामले में संवेदक नीरज सिंह ने फोन पर बताया कि कुछ लोग कंस्ट्रक्शन साइट पहुंचे थे और मजदूरों को धमकी देकर निर्माण कार्य बंद करा दिया है. घटना की जानकारी सीनियर को दे दी गई है.

शिकायत मिलने पर रेल पुलिस करेगी कार्रवाईः थाना प्रभारी

इस संबंध में बरकाकाना राजकीय रेल थाना के थाना प्रभारी मनोहर बारला ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई भी जानकारी नहीं प्राप्त हुई है. कंपनी या उसके कर्मियों ने मामले में कुछ भी नहीं बताया है. किसी तरह की कोई लिखित या मौखिक सूचना या शिकायत नहीं की गई है. शिकायत मिलने पर रेल पुलिस कार्रवाई करेगी.

पीएम मोदी ने ऑनलाइन किया था स्टेशन के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास

बताते चलें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 6 अगस्त को बरकाकाना रेलवे स्टेश के जीर्णोद्धार और विकास कार्य का पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन शिलान्यास किया था. बरकाकाना जंक्शन में यात्री सुविधा का विस्तार किया जा रहा है.

लगभग 32.6 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट की सुविधा, हाइलेवल प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म में यात्री शेड, वाटरिंग सिस्टम, सभी सर्विस बिल्डिंग, वेटिंग हॉल, क्रू-लॉबी, टॉयलेट, बाथरूम, आरपीएफ महिला बैरक को अपग्रेड किया जाएगा.स्टेशन बिल्डिंग के मुख्य प्रवेश द्वार, सरकुलेटिंग एरिया और पार्किंग एरिया सौंदर्यीकरण के साथ-साथ बरकाकाना जंक्शन में गार्डन बनाया जाएगा. साथ ही स्टेशन में हर अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी.

रिपोर्ट – राजा गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular