केयर एंड सार्व फाउंडेशन के सौजन्य से CS40 का शुभारंभ,40 मेधावी छात्र-छात्राओं कोचिंग देंगे e2e क्लासेस

0
69

धनबाद:सामाजिक संस्था केयर एंड सार्व फाउंडेशन द्वारा 40 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर करने के बाद,आज सुबह 12:00 बजे धनबाद हीरापुर जे सी मलिक रोड स्थित e2e क्लासेस में कोचिंग क्लास शुरू किया गया ।जो दोपहर को 2:00 तक चला,आज का इस शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार सिंह,HOD हिंदी विभाग और एग्जामिनेशन कंट्रोलर पीके राय कॉलेज धनबाद,एडवाइजर डॉक्टर धनंजय कुमार सिंह,डिप्टी डायरेक्टर, हायर एजुकेशन,झारखंड सरकार,उपेंद्र राय प्लस टू इंचार्ज प्राण जीवन अकैडमी धनबाद, जबकि रोटरी क्लब की ओर से चरण प्रीत सिंह,राजन गंडोतरा,रवि प्रीत सिंह सलूजा,कनव बाली,उपस्थित थे।आपको बता दे की रोटरी क्लब,धनबाद द्वारा 40 छात्र-छात्राओं को बैग और किट प्रदान किये,सबसे पहले आमंत्रित मुख्य अतिथि को सैंपलिंग देखकर स्वागत किया और साल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया उपस्थित अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर कोचिंग क्लास का शुभारंभ किये, सभी उपस्थित अतिथियों ने बारी-बारी से मंच को संबोधित किया,जबकि मंच संचालन घनश्याम दुबे ने किया।
आज का कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रभाष चंद्र,सचिव राजेश सिंह,डी.के. सिंह,संस्था के मुख्य संरक्षक अलोक झा,अखिलेश कुमार,सतीश कुमार सिंह,संजय कुमार,नीलकमल खवास,एम एल कर्ण,दीपांकर बनर्जी,अजय सिंह,प्रभात रंजन कुमार,विजय कुमार,अभय कुमार,उपेंद्र राय,अभय कुमार,संजय सजावट,राजीव शर्मा,उमेश शर्मा,अजय चौधरी और समीर सरकार उपस्थित थे।
आपको बता दे की इस CS40 का कन्वीनर समीर सरकार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here