Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeराज्यझारखंड'नो हेलमेट नो पेट्रोल' पर झगड़ जा रहे हैं ग्राहक, कोलफील्ड पेट्रोलियम...

‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ पर झगड़ जा रहे हैं ग्राहक, कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने SSP से की मुलाकात, जबरदस्ती करने वाले की सूची तैयार करने के दिए निर्देश..

‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ पर झगड़ जा रहे हैं ग्राहक, कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने SSP से की मुलाकात, जबरदस्ती करने वाले की सूची तैयार करने का SSP ने दिए निर्देश..

धनबाद। नो हेलमेट/सीट बेल्ट नो फ्यूल के वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश से पेट्रोल पंप संचालकों एवं उनके कर्मियों को हो रही परेशानियों को लेकर आज कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन धनबाद का एक शिष्टमंडल वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सर से मुलाकात की।इस दौरान आदेश से उत्पन्न हो रही परेशानियों से वरीय पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया।

शिष्ट मंडल ने एसएसपी को बताया कि हर दिन पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों से बहस बाजी व हाथापाई की स्थिति उत्पन्न हो रही है। लोग बिना हेलमेट के जबरदस्ती तेल देने को मजबूर कर देते हैं। पेट्रोल पंपों पर विधि व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि बहस बाजी व झगड़ा ग्राहकों से ना करें। यह आपका काम नहीं आप ग्राहकों को समझाएं यह उनकी सुरक्षा के लिहाज से बोला जा रहा। अगर वह फिर भी ना माने तो उनसे किसी प्रकार की जबरदस्ती ना करें उन्हें तेल दे दें ऐसे लोगों की एक सूची संबंधित थाना रोजाना आपके पम्प पर लगे सीसीटीवी फुटेज से संग्रह कर बिना हेलमेट चलने वाले लोगों के ऊपर प्रशासन के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शिष्टमंडल में मुख्य रूप से कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के महासचिव संजीव राणा, उपाध्यक्ष रीतेश सिंह, बृजेश राय, सुनित सिंह, अनिमेष सिंह उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular