चाईबासा:कोल्हान अलग राज की मांग करने और गैर कानूनी तरीके से नियुक्ति पत्र वितरित करने के मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुफ्फसिल थाना का घेराव किया है. 100 से ज्यादा संख्या में परंपरागत हथियारों के साथ लैस होकर ग्रामीण मुफस्सिल थाना पहुंचे. ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया और पुलिस पर पथराव किया है. इसके अलावा उग्र ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पुलिस पर हमला भी कर दिया. जिससे कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. इसके जवाब में पुलिस ने ग्रामीणों पर आंसू गैस छोड़े और लाठीचार्ज भी किया है.
चाईबासा में अलग कोल्हान राज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया और पुलिस पर पथराव किया है. इसके अलावा उग्र ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पुलिस पर हमला भी कर दिया. पुलिस ने उग्र भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस को गोले दागे, इसके बाद भी जब ग्रामीण नहीं माने तो उनपर लाठियां बरसायी गयीं. पुलिस की इस जवाबी कार्रवाई के बाद भीड़ को तितर-बितर किया गया. जिसके बाद स्थिति पर नियंत्रण किया जा सका है. इस घटना में 5 पुलिकर्मी जख्मी हुए हैं, जिसमें मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक भी शामिल हैं. एक पुलिसकर्मी को तीर लगा है. जिसे इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया गया है.