धनबाद।राज्य में अब उर्दू अकादमी की स्थापना की मांग जोरो पर उठने लगी है। राहुल गांधी विचार मंच के जिला सचिव सिकंदर ए आजम ने कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शकील अख्तर से सर्किट हाउस में मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक अध्यक्ष शकील अख्तर से उर्दू अकादमी की स्थापना किए जाने की मांग की।अध्यक्ष के द्वारा अकादमी की स्थापना के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया गया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान सिकन्दर ने कहा कि लंबे समय से उर्दू अकादमी की मांग उठाई जा रही है। लेकिन अलग राज्य बनने के बाद भी अबतक उर्दू अकादमी की स्थापना नही की गई है।उन्होंने कहा शकील अख्तर ने उर्दू अकादमी की झारखण्ड में स्थापना के लिए आश्वासन दिया है। सिकंदर ने बताया कि उर्दू अकादमी की स्थापना के बाद काफी फायदा झारखंड के लोगों मिलेगा।
झारखंड में उर्दू अकादमी नही होने के कारण ऊर्दू के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ता है।उन्होंने बताया कि इंटर के बाद ज्यादातर छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए मुंबई या फिर उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों का रुख करना पड़ता है।अपने ही राज्य में उर्दू अकादमी की स्थापना होने के बाद छात्रों की इस समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।