धनबाद।सर्पों की देवी माँ मनसा की पूजा पूरे कोयलांचल में धूमधाम से मनाई गई।मंगलवार को नहाए खाए के साथ बुधवार को भक्तों ने उपवास रखा।रात्रि में माँ मनसा देवी आराधना भक्तों ने की।
बांग्ला पंचाग के अनुसार सावन महीना का अंतिम दिन व भादो महीना के पहले दिन बलि के साथ माँ मनसा की पूजा आराधना की जाती है।पूजा के पहले पूरे मुहल्ले में साफ सफाई किया जाता है।
सरायढेला के सीसीडब्लूओ कॉलनी में मा मनसा पूजा की खास धूम देखने को मिली।सीसीडब्लूओ कॉलनी की रहनेवाली वीणा देवी के आवास में माँ मनसा की पूजा अर्चना की गई।कॉलनी के लोगों ने रात्रि में यहां माँ मनसा की पूजा कर संभावित कोरोना की तीसरी लहर से सभी की रक्षा के लिए कामना किया।वीणा देवी ने कहा कि माँ मनसा हमारे कॉलनी वासियों के साथ पूरे विश्व को कोरोना एवं घातक बीमारियों से रक्षा करें।मां मनसा की उपासना कर यह कामना की गई है।