धनबाद ।11वर्षीय एक छात्र की ट्रेक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई है। आक्रोशित ग्रामिणो ने धनबाद- गोविन्दपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। मृतक छात्र गोविंदपुर लाल बंगला का रहने वाला था । छात्र अपनी बड़ी मम्मी को टिफिन पहुंचा कर रोड क्रॉस कर रहा था दौरान यह हादसा हुआ है ।गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के लाल बंगला अपर्णा स्कुल के पास यह हादसा हुआ है।जिसमे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।