सदर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर डुमरी कुली में के रहने वाले अजीत हांसदा का शव खून से लथपथ उसके घर में पाया गया है। सुबह होने के बाद उसके परिजनों को घटना की जानकारी हुई।घटना के बाद से पत्नी सरस्वती हांसदा फरार है।लोगों ने आशंका जताई है कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद पत्नी ने धारदार हथियार से मार कर उसकी हत्या कर दी है। पति को हत्या करने के कारण ही पत्नी घर से फरार हुई है।