धनबाद।धर्माबांध ओपी क्षेत्र के तेतुलिया सात नंबर में फायरिंग और मारपीट मामले थाना प्रभारीअल्बानुस इंदावर में मीडिया के सामने घटना को लेकर अपनी बात रखी है।उन्होंने फायरिंग की घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा आपसी में विवाद में मारपीट की घटना घटी है। शनिवार की रात एक पक्ष के दो युवकों के साथ मारपीट की घटना घटी थी।आज रविवार को दूसरा पक्ष उसके घर पहुंच गया था।जिसके बाद दोनों के पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी है। दोनों पक्षों की तरफ से मामले की लिखित शिकायत की गई है।मामले में प्राथमिकी दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है।

