धनबाद :धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के अनुग्रह नगर में अवैध लॉटरी कारोबार का संचालन किया जा रहा था.वरीय पदाधिकारी के सूचना पर देर रात धनसार और बैंक मोड़ पुलिस ने कारवाई करते हुए संचालित अवैध लॉटरी के धंधेबाजो पर कारवाई करते हुए 10 लोगो को गिरफ्तार किया. वही धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया की अवैध लॉटरी गिरोह पर करवाही की गई है. 10 अवैध लॉटरी के संचालक शामिल है साथ ही इस करवाही में पुलिस को तीन दो पहिया वाहन तीन बाइक भी जब्त है. इसके साथ ही 10 मोबाइल और नगद 14460 रुपए के बिभिन नाम से 900 नकली लॉटरी का टिकट बरामद किया गया है वही पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है वही बता दे की धनबाद में नकली बंगाल लॉटरी का कारोबार से जोरसोर चल रहा है इस कारोबार का मुख्य सरगना आलम बताया जा रहा हैं धनबाद के आसपास के क्षेत्र में गरीब मजदूर लोगों को लाखों करोड़ों कमाने का लालच देकर उनकी गढ़ी कमाई लॉटरी में जा रहा है, वही धनसार थाना के थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें चंदन भुइया, शिव कुमार, बसल इकबाल उर्फ सोनू, प्रदीप भुइया, रोहित कुमार, आकाश कुमार भुइया, मोहम्मद बशीर, भरत भुइया, राजू कुमार भुइया, प्रकाश कुमार है.
ब

