धनबाद।जिले के निरसा बेनग़ाडिया के रहनेवाले पुरुषोत्तम दास ने अपने ससुर पर तीन महीने की नवजात बच्चे को पटक कर हत्या करने का आरोप लगाया है।पुरुषोत्तम ने ने जिले एसएसपी संजीव कुमार से न्याय की गुहार लगायी है और मामले की जांच की मांग की है।
पुरुषोत्तम में अपनी शिकायत में कहा है कि साल 2020 में उसकी शादी रुकनी निवासी सजल दास की बेटी पूजा दास से हुई थी. 21 सितम्बर 2021 को बेटी की जन्म हुई थी.
लेकिन 15 अक्टूबर 2021 की सुबह उसके ससुर सजल दास और उसकी बहन संध्या दास जबरन उसकी पत्नी पूजा और बच्ची को घर से ले गए. घर से पूजा जेवर भी ले गई.
इसी दौरान 16 अक्टूबर की रात ससुर उनकी नवजात बेटी को लेकर शराब के नशे में नाचते हुए पटक दिया। जिसमे बच्ची की मौत हो गयी. उन्हें इसकी सुचना रात 12 बजे फोन से दी गयी.
सुबह वह 5 लोगो के साथ ससुराल पंहुचे। बच्ची को मृत देख उन्होंने पोस्टमार्टम कराने को कहा तो ससुर सास, पत्नी, फूफी ने मना कर दिया और बच्ची को दफ़न कर दिया। पुरुषोत्तम दास ने एसएसपी से ऐसे दबंग व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.