धनबाद। जिला का लुबी सर्कुलर रोड स्थित कांग्रेस के पुराना कार्यालय बिगत बारह वर्षों से बन्द है। कॉग्रेस कार्यालय को खुलवाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने पुराने कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया और जिला प्रशासन से कार्यालय खुलवाने की मांग की।
कांग्रेस के कार्यालय नगर निगम के अधीन होने की वजह से ताला लगा दिया गया है। जिसको लेकर पार्टी के द्वारा समय-समय पर कई बार आंदोलन किया गया।इसके बावजूद भी आज तक नगर निगम के द्वारा अनुमति नहीं दी गई ।स्वास्थ्य मंत्री सह जिला कांग्रेस प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी कांग्रेसियों को आश्वासन दिया था कि हर हाल में उन्हें कार्यालय मुहैया कराया जाएगा ।लेकिन कॉग्रेस कार्यालय का ताला नही खुल पाया।