Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअंतराष्ट्रीयलोकसभा चुनाव में सबसे अधिक खर्च किए ढुल्लू महतो, दूसरे स्थान पर...

लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक खर्च किए ढुल्लू महतो, दूसरे स्थान पर अनुपमा सिंह, इलेक्‍शन कमीशन ने जारी की फाइनल रिपोर्ट

चुनाव आयोग ने प्रत्‍याशियों के खर्च को लेकर अपनी अंतिम रिपोर्ट जारी कर दी है

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्यशियों के खर्च का किया गया मिलान

तीसरे स्थान पर जगदीश रवानी का नाम

धनबाद। लोकसभा चुनाव 2024 सम्पन्न होने के एक माह बाद भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी अंतिम रिपोर्ट जारी कर दी है।
इसके तहत धनबाद लोकसभा सीट पर चुनाव कार्य एवं प्रचार को लेकर भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद ढुलू महतो ने सबसे अधिक खर्च किया है। उन्होंने कुल 61.97 लाख रुपये इस चुनाव के दौरान खर्च किए हैं। वहीं कांग्रेस की अनुपमा सिंह दूसरे स्थान पर हैं। इन्होंने इस चुनाव में 49.12 लाख खर्च किया, जबकि खर्च करने वालों में तीसरे स्थान पर जगदीश रवानी का नाम है। जगदीश रवानी ने 34.30 लाख रुपये विभिन्न चुनाव कार्यों के लिए लगाया है। चुनाव आयोग की ओर से एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर के लिए वाणिज्य विभाग धनबाद के अधिकारियों को लगाया गया था।

चुनाव के दौरान कौन प्रत्याशी ने कितना किया खर्च

अकबर अली – 46,128 रुपये

अनंदिता दास – 1.13 लाख रुपये

दीपक कुमार दास – 1.14 लाख रुपये

इकलाख अंसारी – 1.54 लाख रुपये

जनक साह गोंड – 65,612 रुपये

केसी सिंहराज – 55,152 रुपये

लक्ष्मी देवी – 2.46 लाख रुपये

तफजूल हुसैन – 50,000 रुपये

फैसल खान – 29,620 रुपये

जहीरुद्दीन खान – 35,080 रुपये

मोहन सिंह – 4.30 लाख रुपये

प्रेम प्रकाश पासवान – 54,590 रुपये

राजीब तिवारी – 2.34 लाख रुपये

रेजाउल हक़ – 10,000 रुपये

संजय कुमार गिरी – 1.37 लाख रुपये

सुनैना किन्नर – 1.18 लाख रुपये

तुलसी महतो – 2.23 लाख रुपये

उमेश पासवान – 14, 257 रुपये

कामेश्वर प्रसाद वर्मा – 1.02 लाख रुपये

परवेज़ नैयर – 53,360 रुपये

निताई दत्ता – 34,440 रुपये

त्रिदेव महतो – 49,497

रिपोर्ट – राजा गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular