धनबाद।एक दैनिक अखबार(बाहर ऑब्जर्वर) के संपादक गणेश मिश्रा के स्कूटी को एक ऑटो से टक्कर मारी गई थी।जिसमे गणेश मिश्रा बुरी तरह जख्मी हो गए थे।उनकी स्कूटी और हेलमेट भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गया था।इस मामले में धनबाद प्रेस क्लब के प्रतिनिधियों ने एसएसपी संजीव कुमार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है।प्रतिनिधि मंडल ने 48 घन्टे का अल्टीमेटम एसएसपी को दिया है।ऑटो एवं चालक की पहचान कर कार्रवाई की मांग की गई है।प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक शर्मा, गंगेश गुंजन,रविकांत झा,आवाज फोटो जर्नलिस्ट अमर कुमार गिरिजेश पासवान , नवीन राय प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।
10 सितंबर की रात अपनी स्कूटी से संपादक गणेश मिश्रा सरायढेला किसी काम से जा रहे थे।इस दौरान एक ऑटो उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गई।इस घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे।उनकी स्कूटी और हेलमेट भी क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनके द्वारा सरायढेला थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि कोयला तस्करों की कई समाचारों को उन्होंने अपनी अखबार में प्रकाशित किये हैं।कोयला तस्कर मैनेजर राय द्वारा विभिन्न माध्यमों से उन्हें धमकी दी गई थी।उन्होंने आशंका जताई है कि कोयला तस्करों ने सुनियोजित तरीके से उनपर हमला करवाया है।