निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद
धनबाद।दुर्गा पूजा के दौरान शहर की सड़कों पर अधिक भींड देखने को मिलती है।जिस कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।नगर निगम ने सड़कों के किनारे दुकानें लगाकर अतिक्रमण कर गंदगी फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।इसी क्रम में निगम के द्वारा सड़क किनारे लगी झुग्गी झोपड़ी में चल रहे होटलों और दुकानों को तोड़ा गया है।निगम के अधिकारी जेसीबी लेकर पहुंचे और दुकानों को तोड़ा।कुछ दुकानदार खुद से अपनी दुकानें हटाने में जुट गए।
हीरापुर से पुलिस लाइन तक निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।जिसके तहत सड़क किनारे लगे दुकानों और झुगी झोपड़ी में चल रहे होटलों को तोड़कर हटाया गया है।निगम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में निराशा हैं।कुछ दिनों बाद दुर्गा पूजा है।ऐसे में वह अपने परिवार को लेकर बेहद चिंतित हैं।
वहीं निगम के अधिकारी ने कहा कि सड़क किनारे दुकानें लगी रहने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। दुकनादार सड़कों पर गंदगी फैलाने का काम करते हैं।दुर्गा पूजा के दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकलते हैं।जिस कारण हमेशा जाम की समस्या लोगों को झेलना पड़ता है। सड़कों किनारे इनके द्वारा गंदगी फैलाई जाती है।इन्हे हटकार ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है।इसके साथ सड़कों के किनारे फैली गंदगी की साफ सफाई की जा रही है।उन्होंने कहा कि आज हीरापुर से पुलिस लाइन गेट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है।पुलिस गेट से आगे भी यह अभी चलेगा।