वेद भारत डेस्क:सरायकेला/चांडिल कपाली नगर परिषद क्षेत्र के डूबी अंसार नगर में अपराधियों ने शुक्रवार की 55 साल के जब्बार अंसारी नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए हैं. पुलिस अपराधियों की तालाश के लिए छापेमारी में जुटी है.
बताया जाता है कि जब्बार अंसारी सुबह चाय दुकान से चाय पीकर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने अंसार नगर स्थित मोचीराम चौक के समीप उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से जब्बार अंसारी की मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली गई।पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. बताया जाता है कि 2 महीने पहले भी कपाली थाना क्षेत्र में होटल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.