पिस्टल, कारतूस और लूटी गई संपत्ति बरामद, 5 अपराधी गए जेल, युवती के साथ घूमते समय दिया था घटना को अंजाम, एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
रिपोर्ट – राजा गुप्ता
धनबाद । धनबाद थाना क्षेत्र के दामोदरपुर स्थित लॉ कॉलेज के निकट 21 जून को मनईटांड़ निवासी इंजीनियरिंग छात्र अमरदीप भगत की हत्या का धनबाद पुलिस ने राजफाश कर दिया। इस मामले में पिस्टल कारतूस और लूटी गई संपत्ति के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी एचपी जनार्दनन ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि धनबाद के जेसी मल्लिक रोड निवासी आकाश राम अपने चार सहयोगियों के साथ मिलकर अमरदीप की गोली मारकर हत्या कर दी थी। परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने अनुसंधान प्रारम्भ की और कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस ने कांड में संलिप्त सभी पांच आरोपियों को धनबाद, बोकारो और कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा,एक पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस, लूटी गई मोबाइल, सोने की अंगूठी, पर्स और दो बाइक जब्त की गई। एसएसपी ने बताया कि सिटी एसपी,लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों में हीरापुर के आकाश राम को पुलिस ने तकनीकी मदद से पकड़ा। जिसने पूछताछ में कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया और अपने चार सहयोगियों प्रेम डोम, सन्नी मंडल, मुकेश कुमार, बिट्टू कुमार की जानकारी दी। जिसके निशानदेही पर आकाश के साथ साथ चारों की गिरफ्तारी हुई। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का यह गिरोह छिनतई की घटना को अंजाम देने निकले थे. अमरदीप के विरोध करने पर प्रेम डोम ने पिस्टल चलाकर अमरदीप की हत्या कर दी।