भूली ट्रेनिंग स्कूल के सामने रेल पटरी के किनारे मिली लाश
सिर के आगे-पीछे और पेट में गहरे जख्म के मिले निशान
फहीम खान के घर में ही रहता था गुल खान
कॉल डिटेल से ही खुलेगा हत्या का राज
धनबाद। मंगलवार को शाम में लगभग चार बजे वासेपुर में जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान के भांजे गुल खान की किसी ने हत्या कर दी। उसका शव रेलवे भूली ट्रेनिंग स्कूल के सामने रेल पटरी के किनारे झाड़ी में मिला है। गुल खान, फहीम खान के घर में ही रहता था। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम अचानक वासेपुर के लोगों को किसी ने सूचना दी की किसी की लाश रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में है। आननफानन में उसे उठाकर गाड़ी से SNMMCH ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है कि गुल खान दोपहर में ही खाना खाकर घर से बाहर निकल गया था। गुल खान, प्रिंस खान का मौसेरा भाई था। हालांकि प्रिंस और उसके सहोदर भाइयों की गुल खान से बातचीत नहीं होती थी। प्रिंस खान और उसके सहोदर भाइयों के साथ फहीम खान और उसके परिवार के बीच कई महीनों से दुश्मनी चल रही है। कई बार गोली बारी में लाला खान और नन्हे खान समेत कुछ लोगों की मौत हो चुकी है। गुल खान की हत्या का तार प्रिंस खान से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस भी इसी बिंदु पर जांच कर रही है। हत्या की बाद पुलिस अधिकारियों और दो तीन थाने की पुलिस पहुंच गई है। वासेपुर में तनाव को देखते हुए कई दुकानें बंद कर दी गई है। फहीम खान के घर के पास कमर मखदूमी रोड में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल जाएगा कि हत्या कैसे हुई है। फिलहाल मृतक के सिर के आगे-पीछे और पेट में गहरे जख्म के निशान हैं। घरवालों का कहना है कि तेजधार हथियार के साथ साथ संभवत गोली मारकर हत्या की गई है। गुल खान की उम्र 19 साल है और हाई स्कूल में पढ़ता था। मृतक के पास से मोबाइल नहीं मिली है। कॉल डिटेल से ही हत्या का राज खुलेगा। भूली थाना में किसी ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं की है।
रिपोर्ट – राजा गुप्ता