छह महीने में दो दर्जन से अधिक फैक्ट्री पकड़ाई, संचालक कभी नहीं पकड़ाये
धनबाद। शुक्रवार को टुंडी में नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ाई है , हालांकि हर बार की तरह इस बार भी संचालक फरार हो गया। पुलिस ने 8 लाख की शराब जब्त की है। शराब बनाने के केमिकल और उपकरण भी जब्त की गई है। बता दें कि छह महीने में दो दर्जन से अधिक फैक्ट्री पकड़ाई है, लेकिन संचालक कभी नहीं पकड़ाये। सहायक उत्पाद आयुक्त संजय मेहता ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत कोलक मारडीह में नागेश्वर सोरेन के घर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। जहां से 8 लाख की शराब जब्त की गई है।
नागेश्वर सोरेन के घर पर कई दिनों से विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री चल रही थी। उपायुक्त माधवी मिश्रा के आदेश तथा एसएसपी द्वारा पुलिस फोर्स देने पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तैयार किया गया 500 लीटर शराब, 1610 लीटर 46 गैलन स्प्रिट, पंचिंग मशीन, 40 बोरा सीसी, कोक, ढक्कन, 7 पेटी आईबी, मेकडॉवेल बरामद किया गया। शराब को धनबाद के विभिन्न इलाकों के अलावा गिरिडीह, जामताड़ा में भी खपाए जाने की योजना थी। कलियासोल निवासी संजय मंडल, लटानी तपन मंडल, विनोद नगर सदानंद कुमार उर्फ छोटू साव द्वारा मिनी फैक्ट्री संचालित किया जाता था। संजय मंडल और तपन मंडल उत्पाद विभाग के पूर्व के भी अभियुक्त रह चुके है। छापेमारी में उत्पाद निरीक्षक झूमर कुजूर, उत्पाद अवर निरीक्षक अमित कुमार, स्वेता, जय हेंब्रम, कुलदीप के साथ पुलिस बल मौजूद थे।
रिपोर्ट – राजा गुप्ता