धनबाद।शॉट सर्किट के कारण करीब से दस से पंद्रह दुकानों में अचानक आग लग गई।घटना के बाद अफरा तफरी मच गई।लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अबतक नुकसान का सही सही आकलन नही किया जा सका है।
सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर हटिया में कई दुकानें हैं।जहां दिन में लोगों की काफी भींड देखने को मिलती है।एसडीएम आवास के समीप की दुकानों में आग लगने की घटना घटी है।रात्रि में दुकानदार दुकान बंद कर जा चुके थे।देर रात अचानक दुकानों में आग लग गई।आग की उठती लपटों को देखकर लोगों को घटना की जानकारी मिली।लोगों द्वारा फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुँची।कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।दुकानदारों की आग के कारण नुकसान हुई संपत्ति का अबतक सही सही आकलन नही हो सका है।