Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादवासेपुर में फहीम खान के भाई नसीम खान पर फायरिंग

वासेपुर में फहीम खान के भाई नसीम खान पर फायरिंग

धनबाद। रविवार देर शाम लगभग 7:00 बजे धनबाद शहर के वासेपुर का गैंगस्टर फहीम खान के भाई नसीम खान उर्फ शानो खान पर बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और भाग निकले। हालांकि फायरिंग में फहीम खान का भाई बाल बाल बच गया। फायरिंग और शोर सुनकर वासेपुर के अली नगर से दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। फायरिंग करने वालों की खोजबीन की गई, लेकिन वे लोग तेज रफ्तार से इलाके से निकल चुके थे। घटना की खबर पाकर बैंक मोड़ और भूली थाना की पुलिस भी पहुंच गई। फायरिंग की घटना को रंगदारी और जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। लोगों के बीच चर्चा है कि इस घटना के पीछे प्रिंस खान का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस नसीम खान और उसके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

रिपोर्ट – विजय सैनी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular