पुर्व सांसद ददई दुबे आचार सहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट में हुए पेश,केश कांड में शामिल निलंबित कॉग्रेस विधायको को बताया निर्दोष
धनबाद।धनबाद कॉग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद ददई दुबे उर्फ चंद्रशेखर दुबे आज साल 2014 में चुनाव आचार सहिता उलंघन दर्ज मामले को लेकर धनबाद कोर्ट में आज उपस्थित हुए।कोर्ट में पेशी के बाद धनबाद सर्किट हाउस पूर्व सांसद पहुचे।जहां कॉग्रेस कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।बंगाल में कैश कांड मामले में उन्होंने तीनो विधायकों को निर्देश बताया है।2024 के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान यदि चाहंगे तो वह धनबाद से लोकसभा का चुनाव जरूर लडेंगे।
आपको बता दे कि साल 2014 में ददई दुबे उर्फ चंद्रशेखर दुबे को कॉग्रेस टिकट नही दी थी।जिसके बाद टीएमसी पार्टी से सांसद का चुनाव धनबाद लोकसभा से लड़े थे।हालांकि इस चुनाव में उनकी हार हुई थी।
वही मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि चुनाव आचार सहिता उलंघन दर्ज मामले में कोर्ट में आज उनकी पेशी थी।जिसे लेकर वह धनबाद पहुचे है।
वही बंगाल में भारी नगद के साथ पकड़े गये निलंबित कॉग्रेस के तीनो विधायकों पर उन्होंने कहा कि सभी निर्दोष है।सभी को फंसाया गया है।बंगाल हाई कोर्ट से तीनों को जमानत मिल चुकी है।तीनो निर्दोष थे। इसलिए जमानत मिली है।
वही उन्होंने कहा कि कॉग्रेस आलाकमान का निर्देश होगा टिकट मिलेगा तो 2024 में धनबाद से जरूर चुनाव लड़ेंगे।