Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादजामाडोबा जल संयंत्र में विद्युत आपूर्ति लिए करोड़ों की फीडर स्थापित का...

जामाडोबा जल संयंत्र में विद्युत आपूर्ति लिए करोड़ों की फीडर स्थापित का शिलान्यास,विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा चार महीने बाद झरियावासी को 24 घंटे मिलेगी पानी

धनबाद । मंगलवार को जामाडोबा विद्युत सब स्टेशन में झमाडा के दामोदर हेड वर्क्स, जामाडोबा जल संयंत्र को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हेतु अलग 11KV का समर्पित फीडर (Dedicated Feeder) स्थापित करने के कार्य का शिलान्यास सचेतक सत्तारूढ़ दल सह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने विधिवत पूजन कर किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए विधायक फूल माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस दौरान विधायक ने कहा की बिजली आपूर्ति बाधित रहने से जामाडोबा के दो फिल्टर प्लांट में जल भंडारण कार्य पूरी तरह प्रभावित रहती थी। इसका स्थाई निदान हेतु लगातार प्रयासरत रही। आज अथक प्रयास से 2.36 करोड़ के लागत से 11 KV फीडर लाइन जिसकी लंबाई 7.6 किलोमीटर है की स्वीकृत मिली है। इस कार्य के पूरा होने से जामाडोबा जल संयंत्र को निर्बाध 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होगी तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति से जल भंडारण कार्य प्रभावित नहीं होगी तथा जनता को जलापूर्ति समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

विद्युत कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति ने कहा की JBVNL द्वारा कार्य को चार माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय, सूरज सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति, आफताब आलम, विनय रजवार, कुमार पिंटू, वारिश खान, सुबोध सिंह, मृणाल कांत सिंह, दीपक सिंह, आरिफ शिद्दिक, राम बाबू सिंह, राम कृष्ण पाठक, अक्षय यादव, असित सरकार, टोकनाथ तिवारी, सज्जाद मंसूरी, किशोर कुमार, कमल शर्मा, राजीव पांडेय, सुभाष तिवारी, मो० मजीद सहित काफी संख्या में महिलाएं, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता व अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular