Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादझरिया से रणधीर वर्मा चौक तक रिकवरी एजेंट का गुंडाराज

झरिया से रणधीर वर्मा चौक तक रिकवरी एजेंट का गुंडाराज

धनबाद। झरिया से रणधीर वर्मा चौक तक रिकवरी एजेंट प्रभात सिंह और उसके गुर्गों का गुंडाराज कायम रहा। बताया जाता है की मात्र एक महीने का बाइक का किस्त बकाया होने से बाइक चालक कमाल हुसैन को झरिया में रिकवरी एजेंट प्रभात सिंह और उसके गुर्गों ने पकड़ा और एक महीने का बकाया किस्त नहीं देने से गाड़ी जब्त करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसका बाइक चालक ने विरोध किया और कहा कि एक महीने का किस्त बकाया होने से गाड़ी जब्त नहीं कर सकते हैं। इसको लेकर जब बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते प्रभात सिंह और उसके गुर्गों ने बाइक सवार पर हमला कर दिया। मारपीट होने से भीड़ जुट गई। जबरन प्रभात सिंह ने बाइक सवार से बकाया किस्त ऐंठ लिया। मंगलवार को दोपहर में जब रिकवरी एजेंट प्रभात सिंह को बाइक चालक ने रणधीर वर्मा चौक पर देखा तो उसकी जमकर फजीहत शुरू कर दी। यहां भी आधे घंटे तक जमकर हंगामा हुआ और भीड़ जुट गई। बाइक चालक कमाल हुसैन ने कहा कि एक महीने का किस्त बकाया होने से कोई भी फाइनेंस कंपनी का रिकवरी एजेंट गाड़ी रिकवर नहीं कर सकता है। स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया। बाइक मालिक हलीम खान है।

रिपोर्ट – विजय सिंह

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular