धनबाद. जिले में बिजली की लचर व्यवस्था से हर कोई परेशान है. बिजली की आंख मिचौली ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. ऐसे में आज बीजेपी ओबीसी मोर्चा के नेताओं के द्वारा जिले के कंबाइंड बिल्डिंग स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचकर बिजली जीएम को गुलाब फूल भेंट किया गया। ओबीसी के मोर्चा के नेताओं ने बिजली जीएम से निर्बाध विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि जिले में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। व्यवसाई हो उद्योगपति हो या फिर छोटे छोटे कारोबारी। हर कोई बिजली की समस्या का दंश झेल रहा है। चंद्रवंशी ने कहा कि जीएम के द्वारा बताया गया कि डीवीसी की लोड शेडिंग के कारण बिजली की समस्या खड़ी हो रही है। बिजली जीएम के इस बात पर उन्हें अपने ऊपर के अधिकारियों को से बातचीत कर बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कहा गया है। उपभोक्ताओं के द्वारा समय से बिजली बिल का भुगतान जाता है। बावजूद यहां के उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति नहीं मिल पाती है। उन्होंने कहा कि यह सबसे बड़ी विडंबना है कि बिजली की बिल का भुगतान करने के बावजूद भी लोगों को बिजली नहीं मिल पाती है।