धनबाद। मानसून ने दस्तक दे दी है।झरिया स्थित कोयरीबांध मसाला पट्टी में जर्जर घर का छज्जा गिरने से 14 वर्षीय बच्ची संध्या कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को जालान अस्पताल में इलाज के लिये परिजन व स्थानीय लोगो ने भर्ती कराया।घायल बच्ची का इलाज जालान अस्पताल में चल रहा है। बच्ची आईसीयू में भर्ती है।घटना की सूचना पाकर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह अस्पताल पहुँची।घायल बच्ची व परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली
वही घायल बच्ची के पिता ने कहा कोयरीबांध मशाला पट्टी में एक घर काफी जर्जर है।जिसे मरम्मती या घर को गिराने के लिये कई बार घर के मालिक को कहे थे।मुहल्ले के लोग भी घर को ध्वस्त करने कहे थे।लेकिन वह इसे दरकिनार करता रहा।शाम में उसकी बेटी ढुढ लेकर घर लौट रही थी।इसी दौरान जर्जर घर का छज्जा उसकी बेटी के ऊपर गिरा।घटना में बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गई है।इलाज के लिये जालान में भर्ती कराये है।
वही झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज ने कहा कि बच्ची दूध लेकर जा रही थी तभी घर का जर्जर छज्जा उसके ही ऊपर गिर गया और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। आस पड़ोस के लोग कई बार मकान के मालिक को जर्जर छज्जा की अविलम्ब मरम्मती के लिए कहा भी था।परंतु गृह स्वामी ने गंभीरता नही दिखाई। घर काफी पुराना है और पड़ोस के लोग किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए कई बार गृहस्वामी से छज्जा की मरम्मती करा लेने की मांग कर रहे थे।आज घटना के बाद गृहस्वामी बच्ची के इलाज की जिम्मेवारी नही लेना चाह रहे थे।स्थानीय लोगो द्वारा दबाव देने पर गृह स्वामी ने इलाज कराने की जिम्मेवारी ली है और इसके बाद भी अगर अपनी बात से मुकरते हैं तो निश्चित तौर पर प्रशासनिक कार्रवाई गृहस्वामी पर होगी।