हेमंत सोरेन को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलाई शपथ
शपथ ग्रहण समारोह में हेमंत के माता-पिता भी रहे मौजूद
रांची। गुरुवार को रांची के राजभवन में हेमंत सोरेन ने झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। हेमंत सोरेन ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इस अवसर पर हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन, माता रूपी सोरेन, कांग्रेस, झामुमो और राजद के प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
8 जुलाई को होगा बहुमत परीक्षण तो 9 को मंत्रिमंडल विस्तार
हेमंत सोरेन विधानसभा में आठ जुलाई को बहुमत परीक्षण के बाद अगले दिन नौ जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।
राजभवन के सामने झामुमो कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी
हेमंत सोरेन के समर्थक राजभवन के सामने ही आतिशबाजी करने लगे। हालांकि, बाद में पुलिस के मना करने पर रुक गए।
इरफान अंसारी को बनाया जा सकता है मंत्री
झारखंड से कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के इस्तीफा देने के बाद अब कांग्रेस नेता इरफान अंसारी को मंत्री बनाया
जा सकता है।