धनबाद।जिले में चल रहे अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ उत्पाद विभाग की टीम ने किया है।भारी मात्रा में निर्मित शराब के साथ स्प्रिट और निर्माण की अन्य समाग्री भी बरामद की गई है। कंटेनर में रखे सैकड़ों लीटर निर्मित शराब को उत्पाद ने नष्ट किया है।शराब व बरामद अन्य सामानों की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
बलियापुर थाना क्षेत्र के गुलुडीह में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी की।एक वीरान बिल्डिंग में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान शराब निर्माण में लगे लोग मौके से भाग खड़े हुए।टीम ने मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद की है।इसके साथ ही विभिन्न ब्रांड की खाली बोतल ,रैपर, व बोतल सिल की जाने वाले मशीनें बरामद की है। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक ने बताया कि करीब 15 लाख के शराब और सामान छापेमारी के दौरान बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि कारोबारी वैसे शराब का निर्माण करते थे, जिनकी मार्केट में बिक्री ज्यादा है। बड़े पैमाने पर शराब निर्माण करने का काम किया जा रहा था।बोतल में सिल शराब को जप्त कर लिया गया है। जबकि कंटेनर में रखे सैकड़ो लीटर शराब को नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सूचना के अनुसार ज्यादतर शराब इनके द्वारा बिहार में खपाया जाता था। उत्पाद विभाग की टीम लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अवैध शराब की बिक्री में शामिल कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट जितेंद्र कुमार,अवर निरीक्षक, उत्पाद विभाग