धनबाद। केंदुआडीह थाना क्षेत्र में पिस्टल का भय दिखाकर एक दलित युवती से दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म करने में विफल आरोपित शुभम कुमार ने युवती के साथ मारपीट की और जान मारने की नीयत से उस पर तेजाब भी फेंकने का प्रयास किया। अपने मंसूबे में सफल नहीं होने पर शुभम युवती के घर से 25 हजार रुपये लेकर फरार हो गया।
घटना को लेकर युवती की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी की है। नए कानून के तहत केंदुआडीह थाना में यह पहली प्राथमिकी है। इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शुभम कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया है।
घटना के संबंध में युवती ने पुलिस को बताया है कि शुभम की उसपर पहले से ही बुरी निगाह थी। युवती ने पहले भी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। उस शिकायत पर पुलिस ने युवक को थाना बुलाकर हिदायत दी थी और छोड़ दिया था। फिर बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे शुभम फिर से युवती के घर आ धमका। उसके बाल नोंच लिए और मारपीट करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। इस मामले में थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि युवती की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 117, 109, 303 बीएनएस (एस), एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – राजा गुप्ता