JPSC परीक्षा केन्द्रों का सोमवार तक फिजिकल वेरिफिकेशन करने का निर्देश..

0
141

धनबाद।आगामी 19 सितंबर को निर्धारित जेपीएससी परीक्षा को लेकर आज अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई।

बैठक के दौरान जिले के सभी 102 परीक्षा केन्द्रों का सोमवार, 13 सितंबर तक फिजिकल वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही सभी केंद्रों पर बिजली, शौचालय, साफ सफाई, जेनरेटर, परीक्षार्थियों के लिए कोविड 19 गाइडलाइंस के अनुसार बैठने की व्यवस्था करना सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को भी सुनिश्चित कर उसका प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, विभिन्न अंचलों के अंचल अधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here