धनबाद।वरिष्ठ पत्रकार व भजन गायक शंभू पांडेय के निधन के बाद आज धनबाद प्रेस क्लब के सदस्यों ने गांधी सेवा सदन में दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।दिवंगत शंभू पांडेय का धनबाद प्रेस क्लब से गहरा नाता रहा है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बातचीत के दौरान कहा कि हमारे बीच से उनका हमेशा के लिए चले जाना प्रेस क्लब के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।वह हमारे बीच एक बड़े भाई की तरह थे।शुक्रवार को उनके परिजन से प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे।प्रेस क्लब की ओर हर सम्भव मदद उनके परिजनों को दी जाएगी।
शंभूनाथ पांडेय बीसीसीएल के सौजन्य से सिंगरौली में श्रेष्ठ भजन गायक का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं।देवघर के श्रावणी मेला में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वह जाने जाते रहें हैं।गायक , लेखक व पत्रकार अब इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कर चुके हैं।
गांधी सेवा सदन में प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक शर्मा ,पूर्व अध्यक्ष संजीव झा ,प्रियेश सिन्हा ,अजय प्रसाद , गंगेश गुंजन ,संतोष कुमार ,राजेश कुमार , शरत पांडेय ,गिरिजेश पासवान, अमर कुमार ,नीरज कुमार व दिलशाद समेत प्रेस क्लब के अन्य सदस्यों ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।