धनबाद।क्रीड़ा भारती खेल महोत्सव का समापन भारत जागो दौड़ के साथ सम्पन्न हुई। विधायक राज सिन्हा ने दौड़ की शुरुआत झंडा दिखा कर किया.
जानकारी देते हुए जिला सचिव पप्पू कुमार ने बताया कि मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर से शुरू स्वामी विवेकानंद द्वारा शीकागो सम्मेलन के माध्यम से विश्व को भारतीय संस्कृति दर्शन की तिथि 11सितंबर अर्थात 14 वें दिन भारत जागो दौड़ की शुरुआत सिटी सेंटर से हुई और समापन रणधीरवर्मा स्टेडियम ( गोल्फ ग्रांउड ) मे हुई.
तीन वर्गों में दौड़ आयोजित की गई जिसमे परिणाम इस प्रकार रहा.
जुनियर लड़कियां
प्रथम –पलक परमा
दि्तीय—मानसी कुमारी
तृतीय — निक्की कुमारी
जूनियर लड़के
प्रथम —प्रधान कुमार यादव
द्वितीय—दिलीप कुमार
तृतीय— अभिषेक कुमार
सिनीयर लड़के
प्रथम —–शहबाज खान
द्वितीय—-कृष्ण कांत पाल
तृतीय—-आदर्श कुमार
सभी विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंत्री संजय तिवारी, प्रांतीय उपाध्यक्ष ललन कुमार, संपर्क प्रमुख कौशल कुमार, मनोज राय, दयानंद तिवारी, अशोक कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया.
आज ही शिवकली बस्ताकोला मे विगत 14 दिनो से लहरा रहे क्रीड़ा भारती ध्वज का अवतर कार्यक्रम संध्या 5 बजे आयोजित किया गया जिसमे राष्ट्रीय मंत्री के द्रारा क्रीड़ा भारती ध्वज का अवतर किया गया.
इस अवसर पर धनबाद मे निवास करने वाले ,भी प्रांतीय .जिला वा आरोग्य मित्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.