धनबाद।बरारी मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। झारखंड सरकार में मंत्री रहे स्व हाजी हुसैन अंसारी के नाम टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।सोमवार से टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है।बुधवार को टूर्नामेंट का फाइनल का आयोजन होना है।मंगलवार को यूथ इंटक के उपाध्यक्ष सह वार्ड 48 भावी पार्षद प्रत्याशी रोहित सिंह टूर्नामेंट में पहुंचे।रोहित के द्वारा टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया गया।टूर्नामेंट का आयोजन बंटी अंसारी द्वारा किया गया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान रोहित सिंह ने कहा कि खेल के क्षेत्र में आज झारखंड के युवक और युवतियां राष्ट्रीय स्तर पर ही नही बल्कि अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना लोहा मनवा रहे हैं।बंटी अंसारी द्वारा किया गया टूर्नामेंट का आयोजन काफी सराहनीय है।इस तरह के आयोजन होने खिलाड़ियों के प्रतिभा में और भी निखार आता है।खिलाड़ियों के हौसले बुलंद होते हैं।प्रतियोगिता में हार और जीत लगा रहता है।जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों में उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत को दर्शाता है।जबकि हारने वाले खिलाड़ियों में और मेहनत करने का जज्बा उनके अंदर भर जाता है।ताकि फिर कभी उन्हें हार का सामना नही करने पड़े।इसलिए हार और जीत दोनों अपने आप मे काफी महत्वपूर्ण है।
रोहित सिंह ने स्व हाजी हुसैन के नाम पर टूर्नामेंट का आयोजन करने को लेकर बंटी अंसारी को धन्यवाद दिया है।