धनबाद : आजादी के 77 साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर पूरे देश में केन्द्र सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जो की 30 अगस्त तक चलाया जाएगा।
शहर के राजेंद्र सरोवर धनबाद में भी मेरी माटी मेरा देश अभियान का आयोजन किया गया । इस दौरान वीर शहीदों के घर से लाए गए मिट्टी को रखा गया और स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों के सम्मान में शिलापट्ट का उद्दघाटन किया गया। जिस पर सभी वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित किए हुए थे।
कार्यक्रम में धनबाद सांसद पी एन सिंह मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहें। पी एन सिंह के हाथों सभी वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सिलापट्ट का अनावरण किया गया। वृक्षारोपण भी की गई और झंडो तोलन किया गया।
मौके पर सासंद पी एन सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य, उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया। उनकी स्मृति में अमृत सरोवरों के निकट ग्राम पंचायतों मेंशिलापट्ट स्थापित करना है। साथ ही इस अभियान के तहत देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है।यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश के हर कोने 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली आएगी।इन 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी। जिसकी घोषणा पीएम मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के 103वें संस्करण में की थी।।
वही नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा मिट्टी को नमन और विरो को वंदन कार्यकर्म के तहत सभी 55 पंचायत से मिट्टी संग्रहित की गई है सभी को रांची भेजी जाएगी जिसके बाद सभी को दिल्ली भेजी जाएगी।उन्होंने बताया कि शीला पट्ट पर वीरों के नाम को अंकित किया गया है इसका मेन उद्देश्य यह है कि लोग यह समझे कि यह एक पवित्र स्थल है और इसको सभी को साफ सुरक्षित रखने की जरूरत है।