Monday, December 23, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादसांसद ढुल्लू महतो लोकसभा में शपथ ग्रहण कर राजधानी एक्सप्रेस से लौटे,...

सांसद ढुल्लू महतो लोकसभा में शपथ ग्रहण कर राजधानी एक्सप्रेस से लौटे, धनबाद स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

24 जून को 18वीं लोकसभा के बने थे सदस्य

धनबाद। सांसद ढुल्लू महतो लोकसभा में शपथ ग्रहण कर गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस से धनबाद लौटे। धनबाद स्टेशन पर भाजपाईयों और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। बाघमारा लौटने पर उनके घर पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। घरवालों और समर्थकों में हर्ष है। राम मंदिर में पूजा अर्चना की गई।
बता दें कि 24 जून को सांसद 18वीं लोकसभा के सदस्य बने थे। सांसद ढुल्लू महतो ने 24 जून को शपथ ग्रहण किया और 18वीं लोकसभा के सदस्य बने। शपथ ग्रहण करने के दौरान धनबाद लोकसभा के सांसद ने कहा कि मैं ढुल्लू महतो जो लोकसभा का सदस्य निर्वाचित हुआ हूं। ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखूंगा। मैं भारत के प्रभुता और अखंडता अक्षुण रखूंगा तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूं, उसके कर्तव्यों का श्रद्धा पूर्वक निर्वाह करूंगा।
ढुल्लू महतो ने संसद भवन में 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करने का जो अवसर मुझे मिला है, मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सब मिलकर दिन-रात काम करेंगे।

रिपोर्ट – राजा गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular