धनबाद : बुधवार को जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत जिला परियोजना अधिकारी (डीपीओ) पद के 22 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालिवाल, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, सहायक नगर आयुक्त प्रसुन्न कौशिक, कम्युनिकेशन एंड सोशल मैनेजमेंट मैनेजर अंजना भारती, पीएचईडी-2 के कार्यपालक अभियंता भीखराम भगत उपस्थित थे।
साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों से क्रमवार डीएफओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने उनके शैक्षणिक, प्रशिक्षण एवं कार्य अनुभव के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। साक्षात्कार में कुल 22 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसका क्रमवार टीम द्वारा साक्षात्कार लिया गया।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन अंतर्गत धनबाद से होकर गुजर रही दामोदर नदी को स्वच्छ, आमजनों में नदियों और आसपास के अन्य जल श्रोतों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूकता बनाने को लेकर पूरे वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
योजना के तहत प्रभावी कार्यक्रम संचालित करने ओर निगरानी के लिए बीते दिनों जिला परियोजना पदाधिकारी (डीपीओ) राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के पद पर संविदा के तहत नियुक्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें 28 अभ्यर्थियों को संवीक्षा के बाद 10 जुलाई 2024 को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। साक्षात्कार में 06 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 22 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया।
रिपोर्ट – राजा गुप्ता