धनबाद । सांसद ढुल्लू महतो की पहल पर धनबाद में एयरपोर्ट बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसको लेकर कोयलांचल वासियों समेत भाजपाईयों में हर्ष है। बता दें कि सांसद ढुल्लू महतो के प्रयास से हवाई अड्डा का जो प्रस्ताव नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू के समक्ष रखकर जो प्रयास किया है, इससे पूरे धनबाद जिले के लोगों में हर्ष है। अब लग रहा है कि धनबाद में विकास जो रुक सा गया था, अब उसमें तेजी आएगी। सांसद का प्रयास विस्थापन, मजदूरों की समस्या आउटसोर्सिंग द्वारा मजदूरों को जो बढ़ा हुआ मजदूरी है, वह भी नहीं दिया जा रहा है। इसके लिए भी सांसद ने लड़ाई लड़ने की बात कही है। मजदूरों के हक के साथ जो खिलवाड़ करेगा उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह कोई भी हो। इसके लिए भी सांसद ने यह सभी समस्याओं को लेकर भी इन्होंने जो कोयला मंत्री के पास अपनी बात को रखा है, इससे साफ लग रहा है कि धनबाद की दशा और दिशा बदलेगी। उन्होंने कहा था हमारा पूरा जीवन धनबाद के लोगों के लिए समर्पित है। मैंने जो कहा वह काम करूंगा। हर्ष व्यक्त करने वालों में भोला साव, केदार प्रसाद यादव, बिहारी लाल चौहान, सत्येंद्र गुप्ता, शैलेंद्र कुमार चौहान, अरविंद पासवान, डॉ जयंत, रंजीत पासवान, रणजीत चौहान, अजीत पासवान, रुदल पासवान, नीरज कुमार, सुरेंद्र यादव, करण चौहान, मुकेश कुमार समेत कई लोगों ने हर्ष व्यक्त क्या है।
रिपोर्ट – राजा गुप्ता