धनबाद : रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेस के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी का पुतला दहन किया गया।नेताओं ने पुतला दहन के माध्यम से पेट्रोलियम पदार्थों में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि का विरोध जताया है।पुतला दहन कार्यक्रम में दौरान नेताओं के द्वारा बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रविंदर वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वादाखिलाफी की सरकार है। चुनाव के समय जो वादा भारतीय जनता पार्टी ने किया था।उसे पूरा करने में बीजेपी नाकारा साबित हो रही है। पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण लोगों की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। रविंद्र वर्मा ने बताया की चंद कॉर्पोरेट घरानों को मदद पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी इस तरह का काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा महिला सुरक्षा और नौजवानों को रोजगार देने की भी बात कही गई थी। लेकिन देश का जो आज हाल है।वह सबके सामने है
भारतीय जनता पार्टी ब्रांडिंग की सरकार बन कर रह गई है।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिस तरह से पूरे देश में पेट्रोल डीजल तथा रसोई गैस की अधिक वृद्धि होने के कारण जनता पूरी तरह से त्रस्त है। ऐसे में सरकार जन आशीर्वाद यात्रा निकाली है।यह पूरी तरह से जनता को गुमराह कर रहे हैं । उनको तो जिस तरह से महंगाई बढ़ रहे हैं। ऐसे में उनको जन आशीर्वाद यात्रा नहीं बल्कि पश्चाताप यात्रा निकालना चाहिए। आज जिस तरह से पेट्रोल डीजल तथा रसोई गैस की रुपया जिस तरह से वृद्धि हो रही है। जनता पूरी तरह से परेशान है। धनबाद , झारखंड नहीं पूरे भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महंगाई से त्रस्त हो गए है।