धनबाद।राष्ट्रीय तंबाकू जागरूकता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित उच्च विद्यालय खास जीनागोरा में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में हिमेश कुमार शाहनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के प्राचार्य हरि महतो द्वारा हिमेश को सम्मानित किया गया।हिमेश नवीं कक्षा का छात्र है।
जीनागोरा जयरापुर आटा चक्की मोड़ के रहने वाले हिमेश के आजसू के वरीय नेता वीरेंद्र निषाद का पुत्र है।सामाजिक कार्यों में श्री निषाद बढ़कर हिस्सा लेते हैं।हिमेश की माँ सुनीता शाहनी धनबाद कोर्ट में अधिवक्ता हैं।
सम्मान पाकर हिमेश बेहद खुश हैं।हिमेश का कहना है कि युवा पीढ़ी तंबाकू की लत का शिकार बन रही है और यह जानलेवा है। इससे मुंह का कैंसर और फेफड़े का कैंसर भी हो सकता है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व मे 12 प्रतिशत मौतें एक्टिव व पैसिव स्मोकिग से होती हैं। जो लोग सिगरेट पीते हैं, उन पर तो इसका प्रभाव पड़ता ही है साथ ही जो सिगरेट पीने वालों के संपर्क में रहते हैं व अनजाने में बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। तंबाकू के धुएं में चालीस हजार प्रकार के केमिकल पाए जाते हैं, जिनसे अलग अलग प्रकार का कैंसर होता है।तंबाकू जानलेवा है और कोरोना काल मे इसका सेवन और ज्यादा खतरनाक है। साइकोलोजिस्ट के अनुसार भारत में हर साल लगभग 10 लाख और हर दिन 2200 लोगों की मृत्यु तंबाकू सेवन के कारण होती हैं। तंबाकू सेवन से फेंफड़ों का कैंसर होने का खतरा 20-25 गुना अधिक होता है।