Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादपाठशाला ने बांटे जरूरतमन्दों के बीच राशन , शहीद बड़न दास की...

पाठशाला ने बांटे जरूरतमन्दों के बीच राशन , शहीद बड़न दास की प्रतिमा में नवनिर्मित सेड का उद्घाटन

धनबाद। पचगढ़ी बाजार ( मलकेरा रोड) पर शहीद बड़न दास की प्रतिमा में नवनिर्मित सेड ( Shed) का लोकार्पण लायंस क्लब कतरास के अध्यक्ष देव कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। इस आयोजन पर पाठशाला के संस्थापक और अध्यक्ष श्री वर्मा ने करीब डेढ़ सौ जरूरतमंद महिलाओं के बीच 2000 किलो राशन जिसमें आटा, नमक, दाल और तेल आदि शामिल थे उसका वितरण भी किया ll

वितरण के साथ शहीद बड़न दास सेड का निर्माण लायंस क्लब कतरास और पाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष देव कुमार वर्मा द्वारा कराया गया ll

श्री वर्मा ने कहा कि हमारे समाज और आसपास में वैसे लोग जिनके प्रतिमा को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। उसके साथ न्याय करने के लिए यह पहल की गई है l साथ ही साथ अभी तक कई जगहों पर आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण बाघमारा के 5 गांव जिसमें सिलेक्टेड ,10 नंबर पानी टंकी , खास गोविंदपुर ,अंगारपतरा ,चार नंबर छाताबाद के जरूरतमंद महिलाओं को राशन दिया गया l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular