Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादकतरास थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, जुलूस...

कतरास थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, जुलूस डीजे पर रहेगी रोक

कतरास। कतरास थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने की। मंच का संचालन मो. शहाबुद्दीन ने किया।मुहर्रम को लेकर आपसी भाईचारा व एकता के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर आपसी सहमति बनी।

रास बिहारी लाल ने पर्व के दौरान आपसी एकता और भाईचारा को बनाए रखने की बात कही। कहा कि सभी मजहब आपसी एकता और भाईचारा के प्रतीक हैं। जिसका पालन करना सबका कर्तव्य है। प्रभारी ने कहा है कि अगले वर्ष जिस तरह सभी ने पर्व को मनाया, उसी तरह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पर्व मनाना है।

मुहर्रम को लेकर सामूहिक आयोजन, जुलूस व ताजिया मेले पर रोक है। पर्व के दिन पुलिसबल की तैनाती की जाएगी। क्षेत्र में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी व क्षेत्र में विशेष नजर रखी जायेगी।

इस मौके पर मुख्य रूप से बाघमारा प्रखंड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया के अलावे सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार,चंदन कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक लाल, सीताराम भुइया,मो.रियाजुद्दीन अंसारी,मुकेश झा,भरत शर्मा प्रिंस शर्मा श्यामा कांत गुप्ता बीकेश सिंह मोहम्मद अफसर उर्फ छोटू मासूम खान कतरास चेंबर के सचिव मनोज गुप्ता समाजसेवी दिलीप दसौंधी, कंचनपुर मुखिया सीताराम भुंइया इत्यादि।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular