Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeसिटीधनबादऑल नोबिलियन एलुमनाई एसोसिएशन द ग्लोबल ने डी नोबिली सीएमआरआई में किया...

ऑल नोबिलियन एलुमनाई एसोसिएशन द ग्लोबल ने डी नोबिली सीएमआरआई में किया वृक्षारोपण…

धनबाद।ऑल नोबिलियन एलुमनाई एसोसिएशन द ग्लोबल द्वारा चलाए गए गो ग्रीन टू ब्रीथ क्लीन अभियान के चतुर्थ एवं अंतिम सत्र के अंतर्गत डी नोबिली सीएमआरआइ के प्रांगण में नीम और गुलमोहर के पौधो को लगाया गया। विद्यालय के प्राचार्य जी टी केनेडी, समन्वयक अमियो चैटर्जी तथा मनीषा जी को भाग्य और खुशहाली के प्रतीक इंडोर पौधे भी भेंट में दिए गए।

प्राचार्य ने पूर्ववर्ती छात्रो के इस अभियान की सराहना करते हुए इसे वृहद रूप देने का सुझाव भी दिया तथा इन पौधों की देखरेख का दायित्व लिया। सभी पूर्ववर्ती छात्रों को इस अभियान और एसोसिएशन के कार्यों में सहयोग देने की आग्रह भी की।

आज एलुमनाई के सोमनाथ प्रुथि ने सुझाव दिया कि यदि डी नोबिली की सभी शाखाओं के सभी छात्र प्रतिवर्ष एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें तो पर्यावरण की समस्या का काफी हद तक निदान हो सकता है।

वही अलुमनाई मयंक सिंह का कहना है पर्यावरण प्रदूषण धनबाद की एक बहुत बड़ी समस्या रही है और यह कार्य निरंतर होने से प्रशासन के साथ मिलकर बड़ा सहयोग हो सकता है।

आज के अभियान को सफल बनाने में एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य मयंक सिंह, वरीय एलुमनी सोमनाथ प्रुथि, राजेश प्रक्रिया, मनोज खेमका व दीपक शाह तथा अमृत दास ने अहम भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular