धनबाद। पुलिस ने एक अपराधी को सिंदरी के डोमगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में चोरी के सामान भी पुलिस ने बरामद किए हैं।गिरफ्तार अपराधी के द्वारा अपने कई साथियों के नाम के खुलासे पुलिस के समक्ष की है पुलिस उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है
सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि एक अपराधी द्वारा अपराध की योजना बनाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सिंदरी के डोमिगढ़ स्थित डीएल क्वार्टर नंबर 219 में छापेमारी की गई छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान एक अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा। उसने अपना नाम सफीक खान बताया है। शफीक ने अपने पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर शफीक ने अपने अन्य साथियों के नाम भी पुलिस के सामने खुलासे किए हैं। पुलिस सफीक के अन्य साथियों की तलाश में विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है।
एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान सफीक की घर की तलाशी लेने पर चोरी के कई सामान बरामद हुए हैं। कार ,बाइक, टीवी हौंड जनरेटर, मोबाइल के अलावे अन्य कई सामान भी उसके घर से बरामद किए गए हैं। यह अभी समान चोरी के हैं।साथ ही एक पिस्टल के साथ तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
हाल के दिनों में सिंदरी इलाके में चोरी की बढ़ी आपराधिक वारदातों के बारे में पूछे जाने पर एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस के द्वारा रात्रि में लगातार गस्ती की जा रही है। क्राइम स्पॉट को भी चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस के द्वारा वैसे क्राइम सपोर्ट पर नजर रखी जा रही है। आने वाले दिनों में आपराधिक वारदातों में कमी देखने को मिलेगी।